कीक्ली रिपोर्टर, 14 सितम्बर, 2016, शिमला
आपदा प्रबंधन कार्यक्रम समर्थ-16 के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर स्कूल शिमला में मॉकड्रिल आयोजित की गई। आदेशक गृह रक्षा तृतीय वाहिनी शिमला बलदेव सिंह कंवर की अगुवाही में आपदा के दौरान विभिन्न राहत व बचाव कार्यों की तकनीक व अभ्यास का प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ प्लाटून कमांडर सुनील शर्मा ने बच्चों को भूकंप व अन्य आपदाओं के दौरान बचाव के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान की।
कंपनी कमांडर उषा वर्मा ने आपदा के दौरान प्राथमिक उपचार के संदर्भ में जागरूकता प्रदान की। मॉकड्रिल में वाहिनी के 20 जवानों ने भाग लिया, जिसमें 4 महिलाएं भी शामिल है। इस अवसर पर आपदा के दौरान घायलों के बचाव के लिए प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।