कीकली रिपोर्टर, 22 नवम्बर, 2016, सोलन
रोटरी क्लब व् रोटरी क्लब मिडटाउन सोलन के संयुक्त तत्वाधान में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 द्वारा चालये जा रहे पोलियो जागरूकता अभियान के तहत आज सोलन माल रोड पर क्लब के सदस्यों व् आई टी आई, बी एल पब्लिक स्कूल, साई संजीवनी नर्सिंग के छात्र छात्रयो द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 द्वारा चालये जा रही वैन ने भी हिस्सा लिया इस अवसर पर ऐसी टू डीसी छवि नैंटा ने रैली को फ्लैग ऑफ किया।
सचिव मनीष तोमर ने बताया कि रोटरी के अथक प्रयासो से भारत पोलियो मुक्त हो चूका हे और भविष्य में पोलियो मुक्त ही रहे इसके लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 द्वारा पोलियो वैन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और ये वैन 6 राज्यों के सभी छोटे बड़े शहरों से होती हुए आज सोलन पहुची है। इस अवसर पर रोटरी के सोलन परिवार द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान वीरेंद्र साहनी, सचिव मनीष तोमर, रोटरी क्लब मिडटाउन के प्रधान जतिन साहनी, सचिव जितेंद्र भल्ला, इनरव्हील की प्रधान नीलम साहनी, इनरव्हील मिडटाउन की प्रधान उषा ठाकुर के इलावा प्रदीप अग्रवाल, विजय दुग्गल, डॉ कैलाश पाराशर, डॉ जी डी भरद्वाज, मनोज गुप्ता, डॉ विजय भुवनेश, डॉ डी आर शर्मा, रशिम धर सूद, रमन शर्मा, डॉ राकेश प्रभाकर, बी आर कश्यप, आइ डी सेतिया, डॉ अरविन्द गुप्ता, डॉ अकबर रावत, रोहित बट्टू, अनिल चौहान, डॉ सीमा गुप्ता, अजेश शर्मा, सी डी कालरा आदि मौजूद रहे।