कीकली रिपोर्टर, 27 दिसम्बर, 2016, शिमला
जिला युवा सेवा एवम खेल विभाग सोलन द्वारा पाँच दिवसीय ग्रामीण युवाओ के लिये जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का अयोजन 27 से 31 दिसम्बर तक सब्जी मंडी सभागर सोलन मे अयोजित किया जा रहा हैं। जिसमे जिला सोलन से आये युवाओ को विभिन्न विषयों मे प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं।
शिवर का शुभारंभ समर्पणम् संस्था ऑर यूथ फॉर ह्यूमन राइट ने भारतीय संविधान मे दिये मौलिक आधिकारो एवम कर्तव्यों, नशे के दुष्परिणाम और करियर कॉउंसलिंग कर युवाओ को जागरूक किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित युवाओ को निशुल्क कानून से सबंधित पुस्तके भी बांटी गई !
प्रदेश समन्यक अनिल चौहान ने अपने संबोधन में कहा की यूथ फॉर ह्यूमन राइट हिमाचल संस्था युवाओ को अपने अधिकारों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक कर रहा है ताकी आज का युवा अपने समाज के प्रति अपनी जिमेदारी को समझ सके, और अपने तथा अपने आस पास के लोगो के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठा सके।
शिविर में मुख्य वक्ता मनीष तोमर ने युवाओ को उनके सुनहरे एवम सफल भविष्य के लिये करियर परामर्श देते हुए कहा की जीवन को सफल बनाने के लिए हम सभी को उच्च स्तर के नेतृत्व का सहारा लेना चाहिए और हर काम को अलग ढंग से करना चाहिए। उन्होंने युवाओं के करियर संबंधी सवालो के जवाब देते हुए युवाओं को भविषय मे सफल होने के सूत्र भी बताये तथा नशे के दुष्परिणामो के बारे मे बताते हुये नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर जिला युवा अधिकारी बी आर शर्मा, युकोरसेटी निदेशक आर सी शर्मा व रक्षा वर्मा मुख्या तौर पर उपस्थित रहे।