कीकली रिपोर्टर, 11 सितम्बर, 2018, शिमला
ग्रैंड किंग (Grand King) का ख़िताब रुद्रांश के दादा रतन चन्द व ग्रैंड क्वीन (Grand Queen) का ख़िताब आरवी की दादी महेश्वरी वर्मा को दिया गया
शैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल, शिमला, में आज ग्रैंड पेरेंट्स दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया | जिसमे सभी बच्चों ने भाग लिया| इस अवसर पर सभी नन्हे मुन्ने बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी उपस्थित हुए| इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे नन्हे-नन्हे बच्चों ने बहुत ही आकर्षक वेशभूषा में प्रस्तुतियां दी|
इस अवसर पर बच्चों व उनके दादा-दादी व नाना-नानी ने बहुत मस्ती की| नन्हे नन्हे बच्चों ने अपने-अपने दादा-दादी व नाना-नानी को उपहार भी दिए तथा दादा-दादी व नाना-नानी ने भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर खूब मस्ती की व इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया |
इस अवसर पर प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने समस्त नन्हे मुन्ने बच्चों को इस दिवस को मानाने का महत्त्व व उद्देश्य भी बताया | उन्होंने कहा कि जब समाज से संस्कार, सज्जनता, सरलता, सहृदयता, एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव जैसे मानवीय मूल्यों का ह्रास होने लगा है तब हमें इन मूल्यों को बचाये रखने के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता होती है।
प्रधानाचार्या ने कहा कि हम जब अपने बचपन को याद करते हैं तो दादी और नानी की कहानियां, उनके हाथों के बने व्यंजन, हमारी तोतली बोली सुन कर बाबा और नाना के उन्मुक्त ठहाके आज भी कानों में गूँज उठते हैं। उनका सीधा, सरल और संयमित जीवन हमें संतोषी, धैर्यवान और मर्यादित रहने की शिक्षा देता है। उनके विचार और जीवन के प्रति दृष्टिकोण की आज के बच्चों को बहुत आवश्यकता है।
इस उपलक्ष पर प्रेम सिंह ठाकुर वरिष्ठ नागरिक, मोहिंदर सिंह, प्रधान, ग्राम पंचायत आनंदपुर व हिमाचल ज्ञान-विज्ञान समिति जिला शिमला के अध्यक्ष आर०एल० चौहान ने विशेष रूप से भाग लिया | आर०एल० चौहान ने अपने भाषण में शैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल की सकारात्मक गतिविधिओं से भी उपस्थित जन समूह को अवगत करवाया|