शिमला के जंझीड़ि में हुई बस दुर्घटना में स्कूली बच्चों व चालक की मृत्यु पर कीकली गहरा दु:ख प्रकट करते हुए अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता है और भगवान से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की करबद्ध प्रार्थना कर श्र्द्धांजली अर्पित करता है ।
कीकली रोष प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से हादसे के लिए जिम्मेदार कारणों को दूर किए जाने का भी आह्वान करता है, ताकि भविष्य में निर्दोष नागरिकों और मासूमों को ऐसे हादसों का शिकार न होना पड़े साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से हादसे से सबक लेते हुए स्कूली बच्चों की सुरक्षा के संबंध में अतिरिक्त एहतियात बरते जाने की भी अपील करता है ।