September 29, 2025

जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Date:

Share post:

रिटर्निंग अधिकारी 62- कसुम्पटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डॉ पूनम ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार निर्वाचक प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से क्षेत्र में अनेकों जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों की इसी कड़ी मे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोंट में सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा ने  अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र वास्तव में अधिकाधिक मतदान से ही मजबूत और समृद्ध होता है तथा प्रजातंत्र के मूल्यों को विकसित करने की जरुरतों पर भी प्रकाश डाला व विद्यार्थियों को आने वाले विधानसभा निर्वाचन 2022  में अपने घर के सभी मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करने को कहा। स्वीप कार्यक्र्म के अधीन दो मुख्य घटको ब्लू नेल पालिश लगाने व बालतंत्र अभियान की भी जानकारी दी।

बालतंत्र की जानकारी देते हुये कहा कि उन्हे अपने अभिभावकों से एक शपथ-पत्र भरवाकर लाना है जिसमे उन्हे शपथ लेनी है कि वह भारतीय लोकतन्त्र का एक जागरूक निर्वाचक है तथा वह निर्वाचक प्रक्रिया मे भागीदार बनकर लोकतन्त्र को सुदृढ करेगा तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 मे निर्भीक हो कर मतदान का प्रयोग करेगा। उन्होने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश मे मतदान के लिए वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है जिसमे मतदाता सात सेकिण्ड तक यह देख सकता है कि उसने किसे मत दिया है । इस अवसर पर दूसरे नोडल अधिकारी हेमंत वर्मा ने विद्यार्थियों से भी प्रतिज्ञा करवाई गई कि वे सभी बर्जुर्गों, युवाओं और महिलाओं को चुनाव में बढ़-चढ़ भाग लेने के लिय प्रेरित करेगें। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोंट की प्रधानाचार्या डॉ अनिता वर्मा, प्रध्यापक, अध्यापक, अन्य कर्मचारी व विधार्थी उपस्थित थे।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Spiti Valley: From Solitude to UNESCO Spotlight

In a historic achievement, Spiti Valley in Himachal Pradesh has been recognized as India’s first Cold Desert Biosphere...

Centenary Spirit Shines at Festivista 2025

St. Edward’s School, Shimla, came alive with colour, creativity, and community spirit as it hosted its much-awaited Festivista...

सुख आश्रय योजना बनी उम्मीद की किरण

हिमाचल प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, जो वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की...

शिक्षा का उत्सव, सफलता का सम्मान – जनारथा रहे मुख्य अतिथि

आज दिनांक 28 सितंबर को शिमला के खलीनी स्थित शिमला पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का...