टूटीकण्ठी स्थित स्वर्ण पब्लिक स्कूल ने 14-10-22 को गेयटी थियेटर गे वार्षिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया । विद्यालय का समारोह सवेरे व शाम को दो भागो में बांटा गया था। जूनियर विंग में मुख्य अतिथि के रूप म, कोटशेरा की प्रधानाचार्या श्रीमति अनुपमा गर्ग और इनर विहल क्लब शिमला की भूतकाल प्रेजिडेंट विपित गुप्ता ने, सीनियर विंग के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर ऑफ ट्रांस्पोर्ट शिमला अनुपम कश्यत (IAS) और इनर विहल क्लब शिमला की वाइस चैयरमेन श्रीमति सीमा कपूर ने मुख्य रूप में शिकरकत की। उस समारोह की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति सीमा मेहता और मुख्य अतिथि ने दीप प्रजवलित करके की। समारोह का थिम सल्यूट टू कोरोना वॉरियर”था। प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को पढा। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई, नर्सरी कक्षा
नर्सरी कक्षा में प्री मॉडलिंग व राइम में आर्यवीर, मृदुल ने केजी कक्षा के विद्यार्थियों ने पंजाबी डांस में पहली कक्षा ने गरबा में आस्था, आदित्य माधवन, सचित, पार्थ, दूसरी कक्षा में कपल डांस में तनिष्क ,तेजस, श्रेया ने समा बांधा। रिद्धिमा, भूमिका, सारिका ,ने सलूट टू कोरोना वॉरियर पर तथा तनुज ईशान सूर्यांश यश मयंक ने कोरोना जागरूकता पर अपनी प्रस्तुति दी। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पुलवामा अटैक पर कोरियोग्राफी से सभी को अचम्भित कर दिया। नाटी में आरोही कार्तिक ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों व प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किए और सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।