ऑकलैंड हाऊस स्कूल में हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसके अंतर्गत- हिमाचल प्रदेश से संबंधित जानकारी दी गई तथा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। छात्राओं व अध्यापिकाओं द्वारा हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक परिधानों में विभिन्न जिलों के नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हिमाचली व्यंजनों तथा संस्कृति का भी प्रदर्शन किया। छात्राओं ने सिरमौरी , चंबयाली, किन्नौरी, कांगड़ी, नाटी आदि नृत्यों से दर्शकों को आनंदित कर दिया। इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक सभ्यता के बारे में जानकारी प्राप्त की और सब आनंदमय हो उठे ।