भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा दिनांक 25 मई, 2024 को सायं 5:30 बजे ऐतिहासिक गेयटी प्रेक्षागृह के गौथिक हॉल शिमला में एक दिवसीय “शाम-ए-ग़ज़ल” का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक विनोद सहगल अपनी प्रस्तुति देंगे । विभाग के निदेशक डॉ० पंकज ललित (भा०प्र०से०) ने बताया की विनोद सहगल ग़ज़ल गायकी में एक जाना माना नाम है ।
इन्होने संगीत की प्रारम्भिक शिक्षा अपने पिता सोहन लाल सहगल से ली तत्पश्चात आशा छाबड़ा, आर.एम.कुलकर्णी और चरणजी लाल से भी संगीत सीखा। विनोद सहगल ने प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह द्वारा रचित टी०वी० धारावाहिक मिर्जा ग़ालिब और कहकशां में कई बेहद प्रसिद्ध गजलें गाई हैं । सहगल ने प्रसिद्ध संगीत निर्देशकों आर०डी०बर्मन, राम लक्ष्मण, आनंद मिलिंद, विशाल भारद्वाज के साथ भी गीत गाए हैं । अभी हाल ही में 5 मई, 2024 को इनके द्वारा कम्पोज की गई एल्बम “ मैनू विदा करो मेरे राम” आई है । निदेशक, भाषा एवं संस्कृति ने बताया कि भविष्य में भी विभाग द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए जायेंगे ।