शिमला: राजकीय दंत महाविद्यालय एवं चिकित्साल्य शिमला ने 30 जून को मैराथन का आयोजन किया। मैराथन दौड़ सुबह 7 से 8 बजे तक हुई जो कि डेंटल कॉलेज से शिमला क्लब से होते हुए डेंटल कॉलेज पे समाप्त हुई। मैराथन का उद्देश्य ‘मुख की स्वास्थ्य देखभाल और नशे को छोड़ना’ रहा।
मैराथन में डॉ. शिखा शर्मा (आई. आर. एस.) बतौर मुख्यातिथि शामिल हुईं। मैराथन में डॉ. पारुल, डॉ. रंजन, डॉ. अर्चना, डॉ. के एस नेगी, डॉ. सीमा, डॉ. रंगीला राम, डॉ. मोनिका, डॉ. मनीष, डॉ.नीता, डॉ.अतुल, डॉ. दीपक चौहान, डॉ.आशीष, डॉ. विनीत, डॉ. शिल्पा, डॉ.संतोष, डॉ.विनोद, डॉ.नीतीश और लगभग 80 छात्रों ने भाग लिया।
अंत में मैराथन दौड़ के विजताओं को सम्मानित किया गया तथा सभी भागियों को जलपान बांटा गया। मैराथन शिवा डेंटल केयर एण्ड इंप्लांट सैंटर संजौली द्वारा प्रायोजित किया गया था।