हिंदी दिवस 2024: राजभाषा के रूप में हिंदी की भूमिका पर चर्चा

0
435

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर आज राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालयीय भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कविता वाचन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं गेयटी थियेटर में आयोजित करवाई गई। विभाग के सहायक निदेशक सुरेश राणा ने सभागार में उपस्थित प्रदेश भर से आए महाविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों व निर्णायक मण्डल का स्वागत किया। 

डाॅ. बलदेव ठाकुर, गुप्तेश्वरनाथ उपाध्याय, डाॅ. अशोक गौतम, डाॅ. वीरेन्द्र, डाॅ. बबीता, डाॅ. सत्यनारायण स्नेही व सुदर्शन वशिष्ठ निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘जनभाषा और राजभाषा के रूप में हिन्दी की दशा और दिशा’’ व ‘‘विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति में हिन्दी की भूमिका’’ तथा  निबन्ध लेखन का विषय ‘‘ वैश्वीकरण के युग में हिन्दी भाषा की स्थिति एवं गति’’ व ‘‘राष्ट्रीय एकीकरण और हिन्दी भाषा’’ रखा गया था। चारों प्रतियोगिताओं में प्रदेशभर से आए विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विभाग के निदेशक डाॅ. पंकज ललित (भा.प्र.से) ने बताया कि राजभाषा पखवाड़े का समापन तथा राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 14 सितम्बर, 2024 को गेयटी प्रेक्षागृह में आयोजित करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में विक्रमादित्य सिंह, लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री, हिमाचल प्रदेश बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक मनजीत शर्मा, उप निदेशक कुसुम संघाईक, सहायक निदेशक सुरेश राणा, अधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा, संतोष कुमार व दीपा शर्मा तथा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदीदिवस,#हिंदीभाषा,#राजभाषा,#अंतरमहाविद्यालयीयप्रतियोगिता,#हिंदीकावाचन,#भाषणप्रतियोगिता

Daily News Bulletin

Previous articleNatural Farming: A Sustainable Solution for Future Generations
Next articleस्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर जिला शिमला की स्वच्छता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here