शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय में ” स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में युवा पर्यटन क्लब एवं एनसीसी के 50 छात्रों ने भाग लिया। स्वछता ही सेवा -स्व्भाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पुरे देश में मनाया जा रहा है ताकि छात्र एवं स्थानीय लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो एवं आसपास का वातावरण स्वच्छता एवं सुन्दर बन सके।



कार्यक्रम के तहत सभी प्रतिभागियों ने स्वछता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। उसके बाद छात्रों ने विद्यालय से ओल्ड बसस्टैंड होते हुए रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया, जिसमे रेलवे विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी साथ रहे।



प्रतिभगियों को प्लास्टिक एवं पॉलीथिन के दुष्प्रभावों पर भी युवा पर्यटन क्लब ,सेंट थॉमस विद्यालय के समन्वयक सुरेन्द शर्मा ने विस्तृत जानकारी दी एवं स्वच्छ पर्यावरण रखने का आह्वान भी किया। एनसीसी के समन्वयक पुरषोतम सिंह ने छात्रों को विद्यालय परिसर एवं अपने आसपास के स्थान को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया।