शिमला डाक मण्डल द्वारा 10-11 अक्टूबर 2024 तक गैएटी थियेटर, शिमला में जिला स्तरीय डाक प्रदर्शनी “सिम्पेक्स 2024” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि, हिमाचल प्रदेश के डाक सेवाएँ निदेशक, बिशन सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक, डाकघर शिमला मण्डल, विकास नेगी ने जानकारी दी कि प्रदर्शनी में फिलेटलिस्टों द्वारा दुर्लभ डाक टिकटों का प्रदर्शन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि ने “सुत्ती लैटर बॉक्स” के विशेष आवरण का अनावरण किया, जो भारत के सबसे पुराने लैटर बॉक्सों में से एक है और वर्तमान में राज्य संग्रहालय में सुरक्षित है। इसके अतिरिक्त, शिमला डाक मण्डल के कर्मचारियों द्वारा “क्वीन ऑफ हिल्स शिमला” थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पांच तस्वीरों पर आधारित पोस्ट कार्ड भी जारी किए गए।
प्रदर्शनी में फिलेटलिस्टों द्वारा लगाए गए फ्रेमों में शिमला शहर का इतिहास, अद्वितीय और दुर्लभ डाक टिकट, लकड़ी पर निर्मित गाँधी पर टिकट, भारत की संस्कृति, गुलाब फूल, भारत के राष्ट्रपति, और फ्रीमेसंस से संबंधित अनेक रोचक और अनोखी डाकटिकेट, पोस्टकार्ड और लिफाफे प्रदर्शित की गए है। युवा डाक टिकट संग्रहकर्ता प्रतिभागियों में सामर्थ चांदला, जय वर्धन सिंह चंदेल, सिद्धार्थी कुमारी चंदेल, राघव चांदला, पृथा डोगर, गौरी चौहान हैं, जबकि वरिष्ठ प्रतिभागियों में मेजर डॉ. रितु कालरा, विनय चांदला, नीलम चंदेल, जैनेंद्र नाथ चंदला, समृति राणा, कनिका, हर्षित जैन, सोनाली चौहान और मीना चंदेल हैं।
प्रदर्शनी के प्रथम दिन विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिए स्टाम्प डिज़ाइन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः 105 और 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 11 अक्टूबर 2024 को प्रदर्शनी के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अतिरिक्त पूर्व उप महापौर टिकेन्द्र पंवर, हेल्पेज (एचपी और लद्दाख) के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. राजेश ठाकुर, हाई कोर्ट के अधिवक्ता नरेश शर्मा, एडी फिलैटली हिमाचल प्रदेश परिमंडल के रतन चंद शर्मा, प्रवर डाकपाल शिमला जीपीओ के मनोहर लाल, और फिलैटली ब्यूरो, शिमला जीपीओ के प्रूव इंचार्ज प्रेम लाल वर्मा भी उपस्थित रहे।