राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में जो 1977 से पहले यहां पर एस डी बी कॉलेज होता था उसके छात्रों को दोबारा मिलने का अवसर प्रदान किया गया और यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में जो आर पी सी एस डी बी कॉलेज छात्र मिलकर एक ओल्ड स्टूडेंट संगठन की रजिस्ट्रेशन भी कि जाए।
इस कार्यक्रम में जो आयोजन में मुख्य भूमिका राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की प्रिंसिपल अनुरीता सक्सेना की रही जिनके यह प्रयास से यह कोशिश हुई की आरसी एसडी बी कॉलेज स्टूडेंट्स की एक ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन बनाई जाए। अप्रैल माह में इसकी प्रक्रिया शुरू हुई थी और इसी संदर्भ में जो है यहां आज एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो आर पी सी एसडी बी कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट की संगठन की रजिस्ट्रेशन के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया उसे कमेखटी में बिना सूद को प्रेसिडेंट बनाया।
इसके अलावा डॉक्टर नरेंद्र बिष्ट वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया। भवनेश बांगा को जनरल सैकरटी बनाया गया। और नरेंद्र तंवर को जॉइंट सेक्रेटरी की भूमिका दी।गई जो प्रेम वर्मा है उनको इसके ट्रेजर की भूमिका दी गई । इस अवसर पर इस कॉलेज के दो विशिष्ट पूर्व प्राध्यापक को प्रोफेसर श्याम सुंदर और प्रोफेसर उषा बंदे को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया और उनका कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।