सहायक अभियंता ई. यशवंत सिंह ने जानकारी दी है कि विद्युत विभाग ने बिजली मीटर खाता संख्या (Consumer ID) को आधार कार्ड से जोड़ने (EKYC) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी घरेलू और होटल उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि 20 दिसंबर 2024 तक अपनी EKYC अनिवार्य रूप से पूरी करें।
EKYC न करवाने पर परिणाम:
जनवरी 2025 से, जिन उपभोक्ताओं की EKYC पूरी नहीं होगी, उन्हें बिजली बिल में मिलने वाली सरकारी सब्सिडी जैसी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा।
EKYC के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड या राशन कार्ड
- बिजली का नया या पुराना बिल
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
EKYC कैसे और कहां करवाएं?
- यदि घर पर EKYC नहीं हो पाई है, तो उपभोक्ता विद्युत उप मंडल कार्यालय जुन्गा आकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
- दस्तावेज और आधार लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है।
बिजली बिल का समय पर भुगतान करें:
सभी उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि बकाया बिजली बिल जल्द से जल्द जमा करें।
बिल भुगतान न करने की स्थिति में, उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिया जाएगा।