रामपुर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित

0
223

रामपुर में उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी नागरिक रामपुर निशांत तोमर ने की । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर के मैदान में किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजनों की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए है ।

रामपुर में उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारियों के लिए सभी विभागों को अपना दायित्व दिया गया और इसे समय पर पूर्ण करने के लिए कहा हैं। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह का मुख्य आकर्षण भव्य परेड रहेगा। इस परेड में हिमाचल पुलिस की टुकड़ी , वन रक्षक, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड व स्थानीय पाठशालाओं के बच्चें भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। ।

उन्होंने रामपुर उप मंडल के जनता से अपील की है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में आकर इसे हर्षोल्लास के साथ मनाए । बैठक में नायब तहसीलदार सुरेश नेगी, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यसपाल, अध्यक्ष सर्वहितकारी व्यापार मण्डल तन्मय शर्मा, पथ परिवहन निगम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सिंचाई विभाग, बिजली बोर्ड, खंड विकास अधिकारी, नगर परिषद, एनसीसी, पुलिस विभाग के अधिकारी व स्थानीय पाठशालाओं के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे ।

रामपुर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित

Daily News Bulletin

Previous articleHPSDMA – New Guidelines for Disaster-Proof Infrastructure in Himachal Pradesh
Next articleGreen Energy in Himachal: 325 MW Solar Projects Underway

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here