जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बुधवार को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रधानाचार्य आईटीआई शिमला और सेवा निवृत्त उप निदेशक परिवहन विभाग को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि आई टी आई शिमला (चौड़ा मैदान) के प्रधानाचार्य जोगिंद्र शर्मा और सेवा निवृत्त उप निदेशक परिवहन ओंकार चंद दोनों ने जिला प्रशासन के कार्यों में उत्कृष्ट सहयोग दिया है।
सेवा निवृत ओंकार शर्मा लगातार दस साल तक सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जिला शिमला में कार्य कर चुके है। उनके प्रयासों से अभियान को धरातल में उतारने में सार्थकता मिली है। वहीं आई टीआई शिमला में जिला प्रशासन के तहत कई कार्यक्रम करवाए जाते है। इसके अलावा यहां के बच्चों का सहयोग भी कार्यक्रमों में मिलता रहा है। उपायुक्त ने कहा जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों, अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाए।