शिमला में भूकंप और भूस्खलन से बचाव! उपायुक्त की बड़ी घोषणा

0
304

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ आपदा प्रबंधन प्रणाली के तहत आपदा न्यूनीकरण प्रस्तावों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों की समीक्षा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

राज्य संग्रहालय की रेट्रोफिटिंग पर विचार

उपायुक्त ने कहा कि भूकंप के खतरे को ध्यान में रखते हुए चौड़ा मैदान स्थित राज्य संग्रहालय की रेट्रोफिटिंग की जानी प्रस्तावित है। इसके लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) हमीरपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हेमंत विनायक को विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विशेषज्ञ के साथ मिलकर परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि भवन की रेट्रोफिटिंग जल्द शुरू की जा सके।

भूस्खलन रोकने के लिए मृदा संरक्षण पहल

उपायुक्त ने बताया कि आपदा न्यूनीकरण के तहत मृदा संरक्षण के लिए पौधों की नर्सरी तैयार की जा रही है। इन पौधों का उपयोग उन स्थानों पर किया जाएगा, जहाँ बरसात के दौरान भूस्खलन हुआ है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संदर्भ में विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

शिमला में वैकल्पिक सड़कों के निर्माण पर जोर

उपायुक्त ने कहा कि आपदा के दौरान सड़कों के बंद होने की स्थिति में शिमला शहर में वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं हैं। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को वैकल्पिक मार्गों के निर्माण हेतु विस्तृत अध्ययन करने के निर्देश दिए, जिससे भविष्य में इन मार्गों का प्रस्ताव तैयार कर निर्माण किया जा सके।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रवीण वर्मा, अधिशासी अभियंता रवि भूषण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

भूस्खलन रोकने के लिए मृदा संरक्षण योजना लागू – अनुपम कश्यप

Daily News Bulletin

Previous articleWomen Entrepreneurs in Himachal Pradesh – 1,050 Orders Delivered
Next articleIBM, HCLTech, L&T & upGrad Partner with Bahra University – A New Era in Education

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here