हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों की सहायता के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, शिमला कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में अर्पित कर एक संवेदनशील और सराहनीय कदम उठाया है।
राज्य निदेशक वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोग के समस्त कर्मचारियों ने ₹21,000 की सहायता राशि का चेक उपायुक्त अनुपम कश्यप को भेंट किया। यह योगदान आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और राहत कार्यों में सहयोग के उद्देश्य से प्रदान किया गया।
उपायुक्त शिमला ने इस मानवीय प्रयास के लिए आयोग के समस्त स्टाफ का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज को एकजुट करने और पीड़ितों तक मदद पहुँचाने में बेहद अहम होते हैं। उन्होंने इस सहयोग को संकट की घड़ी में सच्चे सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचायक बताया।
इस अवसर पर राज्य कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी धर्मेश राय, राजू कश्यप, सतेन्द्र खत्री, संदीप कुमार, प्रकाश चन्द और विनोद कुमार उपस्थित रहे।