हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर आरोग्य भारती शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला सोलन की पंचायत पलानिया स्थित पंचायत घर परिसर में औषधीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में आंवला, बहेड़ा, हरड़, सहिजन, शमी, उदुम्बर, विल्व व कचनार जैसे अनेक औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्लानियां पंचायत के प्रधान यशवंत सिंह ठाकुर ने की, जबकि प्रांत आरोग्य मित्र प्रमुख प्रकाश शर्मा सहित अनेक स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश पंडित ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि औषधीय वृक्ष न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं बल्कि जनस्वास्थ्य को भी संबल प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर प्रांत अभिलेखागार एवं वैचारिक प्रमुख महीधर प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिमला से डॉ. अनिल मेहता, डॉ. लीला पंडित, सुषमा सूद, नीलम धवन, रोहिताश चंद्र, डॉ. के डी शर्मा, जीवन शर्मा, विजेंद्र धवन, सुरेश गुप्ता, डॉ. जगदीश शर्मा एवं शिमला नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।