समाज सेवा एक बहुत ही नेक कार्य हैं। हमारे समाज मे बहुत सी ऐसी संस्थाएं है जो समाज मे आर्थिक रूप से अक्षम लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। ऐसी ही एक संस्था है ऊना की अद्वैता फाउंडेशन, जो हमेशा ही समाज सेवा के लिए तत्पर रहती है।
अपनी इसी समाज सेवा का दायित्व को समझते हुए, अद्वैता फाउंडेशन के मेंबर्स दिनांक 3/6/24 को रघुवीर सिंह (गाँव भड़सालीं हरोली) को सहायता देने के लिये रीजनल हॉस्पिटल ऊना आये। यह काफ़ी लंबे अरसे से लगभग पाँच साल से गैंग्रीन की बीमारी से ग्रसित है। पिछले पाँच साल से इनको अद्वैता फाउंडेशन निरंतर इनकी गंभीर बीमारी में इनकी सहायता कर रहा है। इस बार भी फाउंडेशन ने दस हज़ार की मदद की। गैंगरीन के कारण पहले ही इनका एक टांग कट दी गई है तभ भी इनको सहायता दी गई और अब छाती में इन्फेक्शन और बुख़ार के चलते वह अस्पताल में दाखिल हैं, उनको फाउंडेशन की और से नेबुलाइज़र दिया गया और हस्थसंचलित साइकिल भी दी गई। पहले कोरोना के समय भी डीसी राघव शर्मा की मदद से फाउंडेशन ने टांडा मेडिकल कॉलेज और पैप्रोला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में 2 महीने इलाज के लिए भेजा और सहायता दी।
संयोजक मोनिका सिंह ने कहा की “आज अद्वैता फाउंडेशन ने 10000 की मदद परिवार को दी है और आगे भी इनको मदद पहुँचायी जाएगी। आज हॉस्पिटल में फाउंडेशन के मेंबर्स : इंद्रजीत जी, जसवीर जी, लविका, मनमोहन कसाना, मोनू भी उपस्थित रहे। आपसे आशा है कि आप भी बढ़ चढ़ कर मदद के लिए आगे आयें।”