अद्वैता फाउंडेशन ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए दो होनहार बेटियों की लॉ की पढ़ाई का खर्च उठाने का संकल्प लिया है। ये दोनों छात्राएं बदेहरा लॉ कॉलेज में अध्ययनरत हैं। इनमें से एक, मुस्कान सेनी (कोटला कलां, ऊना) एक आंख से पूरी तरह नेत्रहीन हैं और दूसरी आंख से पढ़ाई करते हुए वकील बनने का सपना देख रही हैं। अद्वैता फाउंडेशन के सदस्यों ने उनकी 5 साल की इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री का पूरा खर्च वहन करने का निर्णय लिया है।
दूसरी छात्रा, नेहा (गाँव आलोह, जिला काँगड़ा) की 3 साल की एलएलबी की पढ़ाई का खर्च भी फाउंडेशन द्वारा वहन किया जाएगा। दोनों छात्राओं ने प्लस टू में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंध रखती हैं, जहाँ पिता बमुश्किल परिवार का गुज़ारा चला पा रहे हैं।
इस सराहनीय पहल में डीसी ऊना का भी आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। अद्वैता फाउंडेशन हर वर्ष जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में आर्थिक सहायता देकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहा है।
दोनों छात्राओं को प्रारंभिक रूप से छह महीने की फीस ₹40,000 प्रदान की गई है। इस नेक कार्य के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया है।