गाँव सूरी अंब निवासी गुरदेव सिंह, जिनकी दोनों किडनियाँ फेल हो चुकी हैं, इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है – घर में कोई कमाने वाला नहीं, वृद्ध माता-पिता और चार बच्चों में दो बेटियाँ +1 कक्षा में पढ़ रही हैं।
ऐसे में अद्वैता फ़ाउंडेशन ने इस परिवार की मदद का बीड़ा उठाया है। फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष मोनिका सिंह ने जानकारी दी कि संस्था ने गुरदेव सिंह की एक बेटी की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी अपने संरक्षण में लेने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, आज अद्वैता फ़ाउंडेशन की टीम ने परिवार को ₹25,000 की आर्थिक सहायता का चेक भेंट किया।
इस सेवा प्रयास में गाँव सूरी के युवा शक्ति क्लब पंजोआ की भूमिका भी अत्यंत सराहनीय रही। क्लब के 15–20 स्कूली और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मिलकर इस परिवार के लिए वॉशरूम का निर्माण कार्य शुरू किया है। ये युवा अपने व्यक्तिगत खर्च पर रेत, ईंटें और सीमेंट लाकर श्रमदान कर रहे हैं – खुद मसाला तैयार करना, ईंटें ढोना और निर्माण कार्य करना जैसे कार्यों में जुटे हैं।
यह पहल न केवल मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती है, बल्कि समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत करती है – जहाँ गाँव के युवा अपने क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों की निस्वार्थ मदद कर रहे हैं।
इस संयुक्त सेवा कार्य ने यह सिद्ध किया है कि समुदाय की एकजुटता और संवेदनशीलता से हर चुनौती को पार किया जा सकता है।
