ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान आज कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने बणी पंचायत में 25 लाख रुपये की लागत से बने चैड़ पुल का उद्घाटन किया, जिससे आसपास की सात पंचायतों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस दौरान उन्होंने मखड़ोल पंचायत में एक करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बने दो मंजिला पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया। इस भवन में प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक के कार्यालय के अलावा रसोई, पुस्तकालय, सभागार और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। इसे एक मॉडल पंचायत भवन के रूप में विकसित किया गया है।
मंत्री ने बणी से परोला तक 740 मीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया, जिसके लिए 20 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। साथ ही फागू में मंदिर परिसर को जोड़ने वाली सड़क को पक्का करने और तीन लाख लीटर क्षमता वाले जल स्टोरेज टैंक के निर्माण की भी घोषणा की। जल शक्ति विभाग को क्षेत्र में नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
शलोघाट में आयोजित जनसभा में मंत्री ने थरमटी से थानाजुब्बड़ सड़क के निर्माण की जानकारी दी, जिसकी अनुमानित लागत 5 करोड़ 64 लाख रुपये है। इस सड़क का निर्माण NABARD के तहत किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइनों को अपग्रेड करने की योजना की भी घोषणा की, जिससे क्षेत्र में बार-बार आने वाली बिजली समस्याओं से राहत मिलेगी।
कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में अब तक एफआरए के तहत 28 सड़कों को मंजूरी मिल चुकी है, जिनमें से 15 सड़कों पर तेजी से कार्य जारी है। अब तक लोक निर्माण विभाग को लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। मंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में 60 किलोमीटर से अधिक नई सड़कें तैयार की जाएंगी।
इसके अतिरिक्त, मंत्री ने परोला और शलोघाट के महिला मंडलों को विधायक निधि से 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की। बणी पंचायत घर के लिए फर्नीचर की खरीद हेतु भी शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि विकास कार्य राजनीति से ऊपर उठकर किए जा रहे हैं और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी सभी नागरिकों के लिए समान होती है।


