राघव पब्लिक स्कूल घैणी में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत घैणी के प्रधान गिरधारी वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना से की गई जबकि समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हें छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा पंजाबी, राजस्थानी, हरयाणवी नृत्य के साथ साथ देश भक्ति से ओतप्रोत ‘संदेशे आते हैं, मस्ती भरे रिमिक्स सोंगज, तूने पायल है छनकाई, राधा कैसे न जले, जैसे गीतों पर झूम कर भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मनभावन गिद्दा और हिमाचली नाटी भी मुख्य आकर्षण रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरधारी वर्मा द्वारा गत वर्ष कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया साथ ही साथ खेलों एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री योगेश्वरी वर्मा के समर्पण भाव और अथक प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ष 2005 से राघव पब्लिक स्कूल घैणी निरंतर हर क्षेत्र में अपना परचम लहराता हुआ अग्रसर हो रहा है और विद्यालय के बच्चों में संस्कार कूट कूट कर भरे हैं तथा इस विद्यालय से निकले छात्र अपने जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं।

प्रधानाचार्या योगेश्वरी वर्मा ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास में अध्यापक गण के योगदान की बात कही तथा विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षिकाओं को भी उनके कार्य एवं निष्ठा के लिए सराहा।

Previous articleVision of Umpteen Fearless Contributions to Society: NIRMAAN by Alankrita
Next articleमैं सिर्फ दवाई देता हूं — प्रो. रणजोध सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here