
कीकली रिपोर्टर, 13 जुलाई, 2019, शिमला
शिमला स्थित शैलेडे स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । स्कूल की इस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में चार सदनों के प्रतिभागियों ने अपनी खेल प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया । डायमंड सदन ने सर्वाधिक 2275 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता में टॉप किया । इसी तरह सफायर सदन 1700 अंको के साथ दूसरे स्थान पर जबकि एमरोल्ड सदन 1425 व् रूबी सदन 1375 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे । सदनों के प्रतिभागियों ने अपने सदन की जीत के लिए खूब प्रयास किए ।
इस बीच स्कूल प्रधानाचार्य आशिमा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी व् आने वाले वर्ष में और अधिक प्रयासों के किए जाने को लेकर प्रेरित किया ।













































