शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज अपने गृह क्षेत्र जुब्बल के प्रवास के दौरान उप-तहसील सरस्वती नगर के अंतर्गत अंटी में 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन (दूसरी मंज़िल) का लोकार्पण किया। इसके उपरांत वे पंद्रानु पंचायत पहुँचे, जहाँ उन्होंने ‘पब्बर वैली यूथ क्लब’ द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पंद्रानु में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निरीक्षण भी किया।
अंटी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगों को पंचायत भवन के निर्माण पर बधाई दी और कहा कि इस भवन के निर्माण से पंचायत के कार्यों में सुगमता आएगी और आम जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र में विकास कार्यों की गति लगातार बढ़ रही है और सरकार जनता की सुविधाओं के लिए ठोस कदम उठा रही है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कों के निर्माण और उन्नयन पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं। अंटी-चींग सड़क पर 9.36 करोड़ और अंटी-सभाड़ सड़क पर 12.80 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंटी, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर स्थित एक केंद्रीय स्थान है, नंदपुर और शुराचली क्षेत्रों को जोड़ता है और आने वाले समय में इसे और विकसित किया जाएगा। यह राजमार्ग पांवटा और हाटकोटी को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जिस पर 93 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य जारी है। मंत्री ने पुलों और सुरक्षा दीवारों के निर्माण को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश भी दिए।
अपने दौरे के अगले चरण में रोहित ठाकुर ने पंद्रानु में 1.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिन्हें पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत किया गया था। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों के निर्माण से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी।
इसके बाद शिक्षा मंत्री ने पब्बर वैली यूथ क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, जिसमें 32 टीमें (16 पंचायत स्तर और 16 लीजेंड व लोकल बूस्टर श्रेणी की) भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियाँ युवाओं को नशे और अन्य असामाजिक प्रवृत्तियों से दूर रखती हैं और उनके शारीरिक व मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। मंत्री ने स्थानीय युवक मंडल को ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई ठोस कदम उठा रही है। वर्तमान में प्रदेश में 9 खेल छात्रावास संचालित हैं जहाँ खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें ठाकुर राम लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) खेल छात्रावास सबसे बड़ा है, जहाँ अब वॉलीबाल, कबड्डी और बैडमिंटन खेलों के लिए कुल 55 सीटों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है। अब ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹5 करोड़, रजत विजेताओं को ₹3 करोड़ और कांस्य विजेताओं को ₹2 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि में भी कई गुना वृद्धि की गई है।


