राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगशाड़, करसोग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 30 नवंबर को बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, खेल, और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में करसोग बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष कमल नयन शर्मा, ग्राम पंचायत बगशाड़ की प्रधान कृष्णा ठाकुर और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान
प्रधानाचार्य आत्मा रंजन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख किया।
- जमा दो बोर्ड परीक्षा:
- कला संकाय: प्रथम स्थान – कुमारी सरोज, द्वितीय – अक्षिता वर्मा, तृतीय – सिमरन ठाकुर
- विज्ञान संकाय: प्रथम – कौशल ठाकुर, द्वितीय – अजय चौहान, तृतीय – दीक्षा कुमारी और तमन्ना ठाकुर
- दसवीं बोर्ड परीक्षा:
- प्रथम स्थान: दीपिका ठाकुर
- द्वितीय स्थान: खोरेंद्र कुमार
- तृतीय स्थान: भरत ठाकुर
- खेल और सांस्कृतिक उपलब्धियां:
अर्णव, हेमंत, मृदुल, शिवांश, तुषार, खुशी, किरण, वैशाली, गीतांशी सहित कई छात्रों को उनकी खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।- एनएसएस बेस्ट वॉलंटियर:आकाश और किरण
- श्रेष्ठ अनुशासित विद्यार्थी: नीमचंद और श्रेया
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, पहाड़ी नाटी, भांगड़ा, हरयाणवी नृत्य, एकल गान, और एकांकी जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
विद्यालय पत्रिका ‘सृजन’ का विमोचन
समारोह में विद्यालय पत्रिका ‘सृजन’ के तीसरे अंक का विमोचन किया गया। यह पत्रिका विद्यालय की साहित्यिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों को दर्शाती है।
मुख्य अतिथियों के संदेश
मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुए भविष्य में और भी अधिक मेहनत और नशामुक्त समाज के निर्माण की प्रेरणा दी।