नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य में आई प्राकृतिक आपदाओं के चलते कई जगहों पर सड़कें अब भी बंद पड़ी हैं। इसकी वजह से किसानों और बागवानों के सेब व सब्ज़ियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं, और सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते सड़कों की बहाली नहीं की गई, तो यह नुकसान और भी विकराल रूप ले सकता है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की आर्थिकी तीन प्रमुख क्षेत्रों—बागवानी, कृषि और पर्यटन—पर आधारित है, और दुर्भाग्यवश आपदा ने इन्हीं क्षेत्रों को सबसे अधिक प्रभावित किया है। इसलिए राज्य सरकार को इन तीनों क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
जयराम ठाकुर ने सरकार को सलाह दी कि वह केंद्र सरकार को दोष देने और विपक्ष पर आरोप लगाने में समय गंवाने के बजाय राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित करे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो भी सहायता भेज रही है, उसे प्रभावितों तक पारदर्शी और त्वरित रूप से पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।
उनका कहना था कि सड़कों की बहाली से न केवल कृषि व बागवानी उत्पाद बाजार तक पहुंच सकेंगे, बल्कि पर्यटन गतिविधियों में भी तेजी आएगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। उन्होंने कहा, “सरकार को युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए इन सुविधाओं की बहाली करनी चाहिए, ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।”
इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने जापान में होने जा रही एशियन डॉज बॉल चैंपियनशिप–2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की।
उन्होंने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “टीम इंडिया के ये होनहार खिलाड़ी देश का नाम रोशन करें और विजय पताका फहराएं।” उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।