
भीम सिंह, गांव देहरा हटवाड़, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश।
सुप्तावस्था में पड़े जो
अब लेने लगे अंगड़ाई
बसंत ऋतु आई मुसाफिर
बसंत ऋतु आई ।
सर्दी के दिन बीत गए
छोड़ दो अब रजाई
बसंत ऋतु आई मुसाफिर
बसंत ऋतु आई।
गर्म कपड़े, शाल,दुपट्टू
सब उतार दो भाई
बसंत ऋतु आई मुसाफिर
बसंत ऋतु आई।
फूल खिले, सरसों खिली
भंबरों ने मौज मनाई
बसंत ऋतु आई मुसाफिर
बसंत ऋतु आई।
सबको मौसम लगे सुहाना
पतझड़ ने ली विदाई
बसंत ऋतु आई मुसाफिर
बसंत ऋतु आई ।