बैडेन पॉवेल जयंती

0
455

आज 22/02/2023 को भारत स्काउट एण्ड गाइड के संस्थापक सर ‘बैडेन पॉवेल’ की जयंती के अवसर पर ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स संजौली यूनिट’ के छात्र एवं छात्राएं राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंजनघर संजौली गए । जहां रेंजर्स और रोवरो ने बच्चों के साथ कुछ रोचक खेल खेले एवं उनसे वार्तालाप की , इसके अतिरिक्त बच्चों को नोटबुक, पेंसिल और मिठाई बांटी गई । इसके बाद रोवर्स और रेंजर्स ने कॉलेज आकर सभी विद्यार्थियो, कर्मचारियों एव अध्यापकों को मिठाई बांट कर इस अवसर को मनाया । अंत में ‘बाडेन पॉवेल’ की स्मृति में हमारे रोवर्स (प्रियांशु, सूरज, हिमांक, गर्वित, तरुण, मनीत, अजय) और रेंजर्स (अक्षिता, बुशरा, निकिता दीपशिखा, श्रुति, पारुल, प्रिया वर्षा) ने समाज के कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स संगठन
संजौली

Daily News Bulletin

Previous articleHP Daily News Bulletin 22/02/2023
Next articleVarious Facilities Worth Rs 120 Crore

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here