शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के वार्ड नम्बर 17 वैमनोर में नवबहार चैक पर 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित पैदल पथ का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस पैदल पथ मार्ग के निर्माण से स्थानीय जनता के साथ-साथ काॅन्वेट आॅफ जेसस एंड मेरी स्कूल तथा सेंट बीड्स काॅलेज की छात्राओं को विशेष लाभ होगा।

उन्होंने बताया कि शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 10 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों को चैड़ा करने का कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में लोगों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा परम दायित्व है, जिसके लिए नगर निगम के चुने हुए प्रतिनिधि निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि भारी ट्रैफिक के कारण इस क्षेत्र में विशेष रूप से काॅलेज व स्कूल की छात्राओं को चलने में असुविधा उत्पन्न हो रही थी। इस पैदल मार्ग के निर्माण से ट्रैफिक के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से भी बचने में सहायता मिलेगी। वैमनोर वार्ड की पार्षद डाॅ. किमी सूद ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान अभी तक वैमनोर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य शहरी विकास मंत्री द्वारा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि वह स्वयं सेंट बीड्स काॅलेज की छात्रा रही हैं। यह पैदल मार्ग काॅलेज के प्रति निष्ठा का निर्वहन करते हुए निर्मित किया गया है ताकि छात्राओं को सड़क पर चलने की असुविधा न हो।

इस अवसर पर महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, महामंत्री सुशील चैहान, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजीव चैहान (पिंकु), महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनिला कश्यप, वार्ड नम्बर 17 की पार्षद डाॅ. कीमि सूद, पार्षद शैली, पार्षद मीरा शर्मा, पार्षद आरती चैहान, पार्षद आशा शर्मा, पार्षद बिट्टू कुमार पन्ना, पार्षद दीपक शर्मा, पार्षद रचना भारद्वाज, पार्षद जगजीत बग्गा, स्मार्ट सिटी के प्रबंधक निदेशक आबिद हुसैन, तकनीकी प्रबंधक स्मार्ट सिटी नितिन गर्ग, आयुक्त नगर निगम आशीष कोहली, संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश कपूर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुधीर कपूर, महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलम सरईक, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव सूद, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा, कल्पी शर्मा मीडिया प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कश्यप, प्रधानाचार्य सेंट बीड्स काॅलेज नंदिनी पठानिया तथा सुपीरियर सिस्टर मैक्डीलीन उपस्थित थी।

Previous articleLiberalised geospatial & space-based remote sensing policies do wonders for country
Next articleCM Directs HPTDC Authorities to Adopt Proactive Approach for Profit

1 COMMENT

  1. Its great a step taken by the authorities. Parents were always worried about whether their children will reach school,college and back home safely or not. Now that the children will be using this path parents minds will be at peace. Thanks to the authorities for making the most needed path

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here