October 17, 2024

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता शिविर: बालिकाओं के उत्थान हेतु विशेष कार्यक्रम

Date:

Share post:

बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत दिनांक 16 अक्तुबर, 2024 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आर्य समाज, लोअर बाजार शिमला मे एक दिवसीय जागरूकता शिविर ंघूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल की प्रशि़क्षु अध्यापिकाओं द्वारा समूह गान गा कर की गई।

इस जागरूकता कार्यक्रम पर बतौर मुख्यातिथि श्रीमती ममता पाॅल ने शिरक्त की । इस मौके पर स्कूल की किशोरियों द्वारा बनाई गई रंगोली, पेंटिग, स्लोग्न राइटिंग, व चि़त्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ थीम पर समूह गान गाया गया। सर्वप्रथम समाज में लड़कियों से हो रहे भेदभाव को मिटाने के उद्देश्य से स्कूल की किशोरियों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के तहत भाषण प्रतियोगिता में बढ चढ कर हिस्सा लिया गया

शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता पाॅल ने विभाग द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के तहत समाज में लड़कियों से हो रहे भेदभाव को मिटाने के उद्देश्य से बालिकाओं के उत्थान के लिए, बाल संरक्षण, बाल लिंगानुपात के बारे में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

जिसमे आंगनवाडी केन्द्रों में महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है इस एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान डाॅक्टर स्वाति आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा संतुलित आहार व अनीमिया जैसी बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन ही स्वस्थ शरीर का निर्माण करता है और इसके लिए संतुलित आहार लेना आवश्यक है। सभी अपनी बेटी की अच्छी तरह से देखभाल कर उन्हे संतुलित आहार दें ताकि उनका मानसिक विकास संभव हो सके

साथ ही लिंगानुपात में सुधार के साथ-साथ उनकी शिक्षा और बौद्धिक स्तर में भी सुधार करना जरूरी है इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल प्राधानाचार्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला व बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी द्वारा एक बूटा बेटी के नाम लगाकर, बेटी जन्मोत्सव मनाया गया। उन्होंने कहा कि बेटी एक बूटे की तरह है जो हमेशा ही फल प्रदान करता है और दूसरों की भलाई करता है। इसलिए बेटी का संरक्षण करना बेहद जरूरी है।

इसी के साथ साथ सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अन्त में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती स्नेह लता नेगी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ शपथ के साथ साथ सभी प्रतिभागियोें का धन्यवाद किया गया। इस शिविर में पर्यवे़क्षक श्रीमती नर्वदा शर्मा, स्कूल अध्यापिकाएं व आंगनबाडी कार्यकर्ताएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Tourism in Shimla – Paragliding and More Await You!

The second edition of the Shimla Flying Festival & Hospital Expo 2024 saw an exciting Day 2 with...

करवा चौथ 2024: सरगी से लेकर चंद्र दर्शन तक – डॉo कमल केo प्यासा

प्रेषक : डॉ. कमल के . प्यासाउत्तर भारत के तीज त्योहारों में करवा चौथ का त्योहार अपना...

NCC Director General Discusses Training Expansion During Shimla Visit

Lieutenant General Gurbirpal Singh, PVSM, AVSM, VSM, the 34th Director General of the National Cadet Corps (NCC), paid...

HRTC Fare – Reduces Freight Charges on Commercial Items by 75%

A spokesperson of Himachal Road Transport Corporation said here today that misleading information is being published in some...