भाषा एवं संस्कृति विभाग, जिला शिमला द्वारा राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा–2025 के अंतर्गत गेयटी थियेटर में आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय अंतर विद्यालय राजभाषा प्रतियोगिताएं वर्तमान में जारी अतिवृष्टि के चलते स्थगित कर दी गई हैं।
जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने जानकारी दी कि जिन विद्यालयों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आवेदन किया है, उन्हें नई तिथि के बारे में ईमेल या दूरभाष के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों और प्रतिभागियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
प्रतियोगिताओं की नई तिथि की घोषणा जल्द ही मौसम की स्थिति सामान्य होने के बाद की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक संस्थान संपर्क सूत्र 8219457198 पर संपर्क कर सकते हैं।