वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भैली और जानोदय राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैहली में आज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा आपदा प्रबंधन पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को रेस्क्यू ऑपरेशन, राहत कार्यों और सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तार से प्रदान की गईं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन चंदेल ने भी अपने विचार साझा किए। शिक्षिका रेणु नेगी, के. गुणेश, अन्य प्रवक्ता और शिक्षकगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। लगभग 325 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम से महत्वपूर्ण आपदा प्रबंधन ज्ञान अर्जित किया।