कीकली ब्यूरो, 12 सितम्बर, 2019, शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रतिस्पन्दन सोसायटी के सौजन्य से दयानन्द पब्लिक स्कूल में एकदिवसीय प्रातकालीन सभा में भरतनाट्यम व ओड़ीसी नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में जसवा॰ वी॰ पटेल, नारायणवीर व थिलबहुसार गेव ने अपनी प्रतिभा का अदभुत प्रदर्शन किया । इन कलाकारों ने न केवल अपनी नृत्य कला से विद्यार्थियों व शिक्षकों का मन मोह लिया बल्कि इस दौरान कलाकारों द्वारा छात्र वर्ग को नृत्य से संबन्धित जानकारी से भी अवगत करवाया गया । इस अदभुत कला प्रदर्शन का उदेश्य छात्र वर्ग में भारतीय नृत्य कलाओं के प्रति सम्मान व आकर्षण पैदा करना था ।
इस अवसर पर संस्कृति विभाग प्रबन्धक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा भी मौजूद रहे जिनके मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम संपन हुआ ।