भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत पह आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में दिनांक 09 नवंबर 2021को सम्मलेन कक्ष, गेयटी थियेटर शिमला में कवि सम्मलेन का आयोजन करवाया गया जिसमें कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर,( छत्तीसगढ़) (पूर्व कुलपति, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय) व साहित्यकार आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी, ने बतौर मुख्य:अतिथि तथा डा०पंकज ललित, (हि. प्र. से.),निदेशक, भाषा एवम संस्कृति विभाग, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की कवि सम्मलेन में (पूर्व आईएएस अधिकारी)के.आर.भारती सुदर्शन वशिष्ठ वरिष्ठ साहित्यकार, सुप्रसिद्ध कथाकार एस. आर. हरनोट,आत्मा रंजन,डा० सत्यनरायण स्नेही,ओम भारद्वाज ,अजेय,रेखा ठाकुर डा ०प्रियंका वैद्य, ने काव्य पाठ किया ।
कवि सम्मलेन का मंच संचालन कवि आत्मा राम रंजन ने किया। इस अवसर पर भाषा विभाग के पूर्व निदेशक डा० डीके गुप्ता भी उपस्थित रहे।