कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रवास के पहले दिन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने नाला, चियोग, देहना और कडरब गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया तथा स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने नाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत बनने वाले सरकारी भवनों के लिए भूमि दान करने वालों को अब सरकार सम्मान देगी। ऐसे दानकर्ताओं के नाम की पट्टिका भवन पर लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जाएगी।
नाला पंचायत घर का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने बताया कि इस भवन पर 33 लाख रुपये की लागत आई है। इसमें चार कमरे, दो शौचालय, एक सभागार और सभी पंचायत अधिकारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। भूमि दान करने वाले स्थानीय निवासी भूप राम को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया। मंत्री ने पंचायत भवन की दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही दो महिला मंडलों को 25-25 हजार रुपये देने की भी घोषणा की गई।
चियोग में मंत्री ने तीन लिंक सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
-
देहना से चियोग (1100 मीटर)
-
चियोग बाजार वाया डोमेहर से चियोग गांव (1.5 किमी)
-
डोरन से खदली (1 किमी)
इन परियोजनाओं पर लगभग 75 लाख रुपये की अनुमानित लागत आएगी। उन्होंने चियोग पंचायत घर के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए 40 लाख रुपये देने की घोषणा की और चियोग बाजार से गांव तक सड़क की मेटलिंग कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, चड़ेल सड़क के लिए 2 लाख और लहाली सड़क के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा भी की गई।
देहना पंचायत में पिछले ढाई वर्षों में 55 लाख रुपये के विकास कार्य हो चुके हैं। मंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन पंचायत घर का कार्य मार्च 2026 से पहले पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक भवन के लिए भूमि पंचायत के नाम नहीं होगी, कोई बजट जारी नहीं किया जाएगा।
कडरब में मंत्री ने स्थानीय जनता की मांगों को प्राथमिकता देने और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।