कुलदीप वर्मा, कीकली रिपोर्टर, 1 जून, 2019, शिमला
खेल, पढ़ाई व करीकुलर एक्टिविटीज के लिए रिवाज़ हाउस ने जीता ‘कॉक हाउस फॉर द ईयर 2018 अवार्ड’।
‘द बेस्ट टीचर्स अवार्ड फॉर द ईयर 2018’ के लिए वी॰ एस॰ भारद्वाज हुए सम्मानित ।
कार्मन स्कूल देहरादून प्रधानाचार्य व एंग्लो इंडियन कम्यूनिटी नोमिनेटेड विधायक जी॰मैन ने चीफ गेस्ट के तौर पर कार्यक्रम मेँ की शिरकत ।
जी॰मैन ने छात्रों को Chase your dreams, Achieve your dreams, Go for the goals and you have set yourself का दिया मंत्र ।
देश भर के बेहतर बोर्डिंग शिक्षा संस्थानों मेँ तीसरे स्थान पर शुमार शिमला के प्रतिष्ठित बिशप कॉटन स्कूल मेँ 160 वां स्पीच डे मनाया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में देहरादून कार्मन स्कूल प्रधानाचार्य व एंग्लो इंडियन कम्यूनिटी नोमिनेटेड विधायक जी॰ मैन ने चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत की । इस दौरान मुख्यातिथि जी॰मैन ने स्कूल आर्म फोर्सेज द्वारा प्रदर्शित मार्च पास्ट की सलामी ली व फोर्सेज द्वारा दिए गए जोश से परिपूर्ण सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया । मार्च पास्ट में कर्जन, इबेटसन, लेफ़्रोय व रिवाज़ हाउस की दमदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया ।
इस दौरान वर्ष 2018 मेँ प्रत्येक क्षेत्र मेँ स्कूल प्रतिभागियों को विभिन्न अवार्ड प्रदान किए गए । ‘खेल, पढ़ाई व करीकुलर एक्टिविटीज के लिए रिवाज़ हाउस ने बाकी तीन हाउसों को पछाड़ते हुए ‘कॉक हाउस फॉर द ईयर 2018 अवार्ड’ हासिल किया । वहीं संस्थान के 1956 बैच ‘बेस्ट टीचर्स अवार्ड फॉर द ईयर’ 2018 के लिए वी॰एस॰ भारद्वाज को सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त स्कूल के विभिन्न क्षेत्रों मेँ अपना सम्पूर्ण देने वाले तीसरी से बारहवीं तक के अव्वल छात्रों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए अवार्ड प्रदान किए गए । इस कड़ी में ओपन प्राइज़ स्पेशल के लिए बेस्ट आल राउंड स्टूडेंट जूनियर मेँ भव्य जैन ने ‘सिल्वर जुबली अवार्ड’ प्राप्त किया तो वहीं नौनिधा॰एस॰साहनी ने ‘वालवाकर अवार्ड फॉर गुड कंडक्ट’ हासिल किया । इसी तरह मिडिल स्कूल ‘आल राउंड बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड’ श्रीधन ने झटका । मिडिल स्कूल,‘द कृष्णा चटवाल बेस्ट स्पोर्ट्समैन अवार्ड’ के लिए रेहान भगीरथ ने बाजी मारी । इसी तरह स्कूल कैप्टन एस॰एम॰जैन ‘सेनेटेनरी अवार्ड’ और ‘द भूमित्रा अवार्ड फॉर बेस्ट स्पोर्ट्समैन’ पर रितेश्वर॰एस॰मल्ही का कब्जा रहा तो ‘बेस्ट कोट्टोनियन अवार्ड’ के लिए हरितिक कुमार चुने गए । इसी तरह विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट दिखाने वाले होनहारों को अवार्ड से नवाजा गया ।
इस दौरान मुख्यातिथि जी॰ मैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम अपने समय को कैसे सार्थक उपयोग में लाते हैं ये हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है । जी॰मैन ने विद्यार्थियों को Chase your Dreams, Achieve your Dreams, Go for the Goals and You Have Set Yourself का मंत्र प्रदान किया । उन्होंने कहा कि हमें यह हर पल याद रखना चाहिए कि हम संसार में खाली हाथ आते हैं ओर खाली हाथ ही रुखसत होते हैं, इसलिए केवल यादें ही हैं जो शेष रह जाती हैं । हमने अपने जीवन में कितने दिलों पर राज किया, कितने चेहरों पर मुस्कान बिखेरने में कामयाब रहे ये महत्व रखता है । उन्होने कहा कि हमें प्रतियोगिता के समय अपनी काबलियत का पता चलता है और व्यक्ति का व्यवहार उसकी शिक्षा, पारिवारिक पृस्ठभूमि और मित्रता के आधार खुलकर सामने आते हैं । उन्होंने कहा कि संसार में वो व्यक्ति खुश है जो अपने उदेश्य खुद हासिल करता है, अपने सपनों की प्राप्ति ही असल संतुष्टि है । उन्होंने कहा की अभिभावक अपनी संतानों के लिए अपना सर्वस्व लुटा देते हैं, उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों पर खुद के सपने लादने से परहेज करने का आवाहन किया ।
कार्यक्रम में बी॰सी॰एस स्कूल हेडमास्टर रॉबिंसन ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व सभागार में उपस्थित अभिभावक वर्ग को स्कूल की उपलब्धियों से अवगत करवाया । इस दौरान हेडमास्टर रॉबिंसन ने स्कूल की आल ओवर परफोरमेंस के लिए छात्रों और अध्यापक वर्ग को सफलता का श्रेय देते हुए उनका आभार व्यक्त किया । इस दौरान हेडमास्टर द्वारा बीते वर्ष स्कूल के दिवंगत छात्र वर्ष चटवाल और टीचिंग स्टाफ के दो अध्यापकों के हुए आकस्मिक निधन पर भाव-भीनी श्र्द्धांजली अर्पित की गई ।