प्रसिद्ध कथाकार सुदर्शन वशिष्ठ के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज कीकली चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया गया। यह आयोजन शिमला के सम्राट होटल स्थित ब्रुज़ & बुक्स कैफ़े में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर (आईएएस) ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनिवास जोशी और डॉ. सत्यपाल सहगल ने की। अन्य वक्ताओं में राजकुमार राकेश, डॉ. आशा कुमारी और के.आर. भारती शामिल थे। विमोचन की गई दो पुस्तकों में “आधार चयन कहानियाँ: सुदर्शन वशिष्ठ” (चयन एवं संपादन: राजकुमार राकेश, प्रकाशन: आधार प्रकाशन) और “संवेदना के कथाकार: सुदर्शन वशिष्ठ” (संपादन: डॉ. आशा शर्मा, प्रकाशन: पचौरी प्रकाशन) प्रमुख थीं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने सुदर्शन वशिष्ठ को बधाई दी और उनके साहित्यिक योगदान की सराहना की। मुख्य अतिथि राकेश कंवर ने कहा कि हिमाचल के लेखकों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है, और सुदर्शन वशिष्ठ का साहित्य उसमें अहम योगदान दे रहा है। कार्यक्रम का समापन उनके लेखन और हिमाचल की साहित्यिक संस्कृति पर आधारित विचार-विमर्श के साथ हुआ।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लेखक एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. दिनेश कंवर, आत्मा रंजन, आरती गुप्ता, स्नेह नेगी, कुलराजीव पंत, राधा सिंह, गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय, त्रिलोक सुरवंशी, सुमित राज सहित अन्य लेखक भी शामिल थे।