सशक्त नारी सम्मान से लेखका हर्षिता दावर को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया हैं। सशक्त नारी सम्मान सीजन -3 मेंटौर एंड मैस्कॉट इंडियन फिल्म फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया लेखिका-कवयित्री हर्षिता दावर भारत की एक प्रमुख लेखिका-कवयित्री हैं, जो बहुत कम उम्र से ही ज्वलंत कथा और कविता लिख ​​​​रही हैं।

वह सभी भारतीय लेखकों के लिए एक रोल मॉडल रही हैं और इस तरह के उच्च कद का बहुत सारे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारो से सम्मानित होकर सभी के लिए एक शक्ति सशक्तिकरण और प्रेरणा बन रही हैं । इस वर्ष साहित्य प्रतिभा के मामले में उनके शानदार योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और क्लासिकल डांस, भरत नाट्यम, कत्थक से हुई । मेंटौर एंड मैस्कॉट इंडियन फिल्म फेडरेशन के चेयरपर्सन जितेंद्र पाराशर और मैनेजिंग डायरेक्टर वानी शर्मा द्वारा सशक्त नारी सम्मान सीजन -3, मैक्स ऑडिटोरियम नॉएडा में आयोजित किया गया। जिसमे देश -विदेश की विभिन्न भागो से उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो अपने क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी है। मेंटर एंड मैस्कॉट इंडियन फिल्म फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर वानी शर्मा ने कहा- संस्कृत में एक श्लोक है- ‘यस्य पूज्यंते नार्यस्तु तत्र रमन्ते देवता:। अर्थात्, जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान को बहुत महत्व दिया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, आई. ए. एस. रेजिडेंट कमिश्नर राखी गुप्ता भंडारी और आई. आर. ऐस. जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स अमन प्रीत, रुचिका अग्रवाल (राष्ट्रीय अध्यक्षा विश्व हिन्दू संसद, आर जे रॉकी (93.5 Red FM, समाज सवीका चित्रा अग्रवाल, नवरत्न अग्रवाल ( डायरेक्टर बीकानेरवाला फूड चैन), गौरव गोयल (मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल 56), गौरव गुप्ता (संस्थापक, जी टी टी सी आई & लियोन्स क्लब दिल्ली वेज), डिप्टी हेड गवर्नमेंट अफेयर्स बलविंदर सिंह बिंद्रा और टॉपलाइन प्रिंट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कपिल खंडेलवाल, श्यामली राठौर (सीईओ अंजनाय इंटरनेशनल, अध्यक्ष केएपी, निदेशक केएटीएम जाम्बिया, एडुप्रो लिमिटेड), बॉबी परीक (राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष – सशक्त) ।

Previous articleResult of Departmental Exams Declared by HIPA
Next articleWorld AIDS Day-2021: Diaspora of Events Organized at I.G.M.C. Shimla

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here