हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वन विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों को कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट्स (सी.एफ.) के पद पर तैनाती देने के फैसले से विभाग में हर्ष और उत्साह का माहौल है। लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर कर्मचारी महासंघ सहित विभाग के विभिन्न स्तरों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है।
नव तैनात अधिकारियों में चंबा में राकेश कुमार, मंडी में टी. वेंकटेश, शिमला में अनीश शर्मा व रमन शर्मा, सोलन में नरेंद्र प्रकाश बरोट तथा रामपुर में सी.बी. तहसीलदार शामिल हैं। इनमें से अधिकांश अधिकारियों ने कार्यभार संभाल लिया है, जबकि कुछ निकट भविष्य में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
हालांकि इन तैनातियों के साथ अभी वित्तीय लाभ नहीं जोड़ा गया है, लेकिन वन विभाग में सीएफ के रिक्त पदों को भरने की दिशा में इसे एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। पूर्व में भी 2011 व 2012 बैच के अधिकारियों को इसी तरह की कार्य तैनाती दी गई थी, और बाद में 14 वर्षों की सेवा पूरी होने पर उन्हें पदोन्नति भी प्राप्त हुई।
वन विभाग कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह कदम अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेगा और विभागीय कार्यों में नई गति प्रदान करेगा।
महासंघ ने यह मांग भी दोहराई कि इसी तर्ज पर तीन रिक्त रजिस्ट्रार पदों पर अधीक्षक ग्रेड-I की तैनाती की जाए और अधीक्षक ग्रेड-II को भी समयानुसार पदोन्नत किया जाए, क्योंकि कई अधिकारी पदोन्नति के पात्र हैं।