हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चैड़ी में लगभग 3.40 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने 85 लाख रुपये की लागत से निर्मित लगभग 3 किलोमीटर लंबी चैड़ी-निहारी संपर्क सड़क का उद्घाटन किया और हिमाचल पथ परिवहन की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सामुदायिक संसाधन केंद्र और सड़क निर्माण परियोजनाएं क्षेत्र के विकास में अहम योगदान देंगी। उन्होंने बताया कि सामुदायिक संसाधन केंद्र पर 5 लाख रुपये और चैड़ी-निहारी सड़क पर 84.80 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसी तरह अणु के आयुर्वेदिक औषधालय, भराड़ी से गांव कूफ़र सड़क, और क्यरकोटी से अणु गांव सड़क के निर्माण पर कुल 2.50 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे, जिनके उद्घाटन और शिलान्यास किए गए।
अनिरुद्ध सिंह राणा ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 230 सड़कों की एफआरए क्लीयरेंस और औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया जारी है। अब तक 90 सड़कों की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और इनके निर्माण कार्य अधिकतर पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने मुंगरनाला से मुंगर, केल्टी से चैड़ी, चैड़ी से निहारी और शराऊ सड़क सहित कई अन्य संपर्क सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्यों की जानकारी दी।
मंत्री ने बताया कि चैड़ी पंचायत के लिए वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगभग 7 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाएं स्वीकृत की गई थीं, जिनमें से अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जल जीवन मिशन के तहत 90 प्रतिशत बस्तियों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई गई, वहीं मनरेगा के तहत 97 लाख रुपये खर्च कर 6 पुलों और संपर्क सड़कों की मरम्मत की गई।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने क्यारकोटी स्कूल के नए भवन के लिए 4.82 करोड़ रुपये और प्राथमिक पाठशाला चैड़ी के भवन के लिए 50 लाख रुपये आवंटित किए। रूग और चैड़ी में पेयजल भंडारण टैंक बनाए जाएंगे और बल्देहा के जोटलू में युवाओं के लिए खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने सामुदायिक भवनों की मरम्मत, युवक मंडल के लिए सहायता, निहारी में बरसात से क्षतिग्रस्त ढांचे की मरम्मत और शिमला-चैड़ी-क्यारकोटी बस सुविधा की घोषणाएं भी की।

