राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलाल (थाची), जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह दिनांक 19 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नेक चंद शर्मा, सेवानिवृत्त अधिकारी, हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम लिमिटेड, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दीपक शर्मा, विकास अधिकारी, भारतीय जीवन बीमा निगम, गांव रिहाणा, विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यवाहक प्रधानाचार्या अंजू गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मोनिका ठाकुर (प्रवक्ता संगणक) ने विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया, जबकि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीषम लाल वर्मा ने टोपी व मफलर पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। पंचायत समिति सदस्या कोटला-थाची श्रीमती फुलवती वर्मा, ग्राम पंचायत थाची की प्रधान लाजवंती शर्मा तथा उप-प्रधान मनोहर लाल वर्मा भी समारोह में उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्या अंजू गुप्ता ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचल का लोकनृत्य ‘नाटी’ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला चलाल (थाची) और राजकीय प्राथमिक पाठशाला समोग के विद्यार्थी भी समारोह में भागीदार बने।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए और उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीषम लाल वर्मा ने मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय जनता का धन्यवाद किया। प्रधानाचार्या, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय जनता के सहयोग से यह समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।





