शिमला: रविवार को समरहिल शिव बावडी मंदिर के जंगलो में स्थानीय लोगों ने चलाया सफाई अभियान। इस दौरान जंगल की सफाई की गई। स्थानीय लोगों ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि जंगलो को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है लोगों को जागरुक करने की जरुरत है और जो लोग जंगलो में कूड़ा डालते है उन लोगों पर कारर्वाही होनी चाहिए। वहीं समरहिल के पाषर्द ने कहा कि जंगलों में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ सख्त कारर्वाही की जाएगी जिससे हमारी वन संपदा को नुकसान से बचाया जा सके।



