प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUHP) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और शिक्षा मंत्रालय से एक आपदा प्रबंधन केंद्र की स्थापना हेतु स्वीकृति मिल गई है। यह केंद्र राज्य में बढ़ती आपदाओं के मद्देनज़र जागरूकता, अनुसंधान और प्रशिक्षण को बढ़ावा देगा।
कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने जानकारी दी कि यह केंद्र भूविज्ञान विभाग और रिमोट सेंसिंग तथा GIS केंद्र के साथ मिलकर कार्य करेगा। विश्वविद्यालय जल्द ही आपदा प्रबंधन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू करेगा, जिसमें आपदा जोखिम न्यूनीकरण और आपातकालीन प्रतिक्रिया जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रमों का नेतृत्व भूविज्ञानी प्रो. एके महाजन की अध्यक्षता में विशेषज्ञ संकायों की एक टीम करेगी। यह पहल हिमाचल प्रदेश को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।
