जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) की बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बचत भवन में आयोजित की गई। बैठक में बैंकों के तिमाही प्रदर्शन की समीक्षा के साथ-साथ एनपीए (Non-Performing Assets) मामलों पर विशेष चर्चा की गई।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बैंकों को निर्देश दिए कि वे सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाने के लिए जनसामान्य के साथ सहयोग बढ़ाएँ। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग जागरूकता शिविर आयोजित करने, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने और उनके संदेह दूर करने के लिए बैंक स्टाफ को सक्रिय कदम उठाने को कहा।
बैठक में एनपीए मामलों पर विशेष जोर दिया गया और सभी बैंकों को एनपीए की शीघ्र वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। चर्चा में यह भी सामने आया कि एक बैंक ने 572 जागरूकता कैंप आयोजित किए, लेकिन एनपीए हुए खाताधारक इसमें शामिल नहीं हुए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसे शिविरों में एनपीए खाताधारकों को विशेष रूप से बुलाया जाए और उनकी समस्याओं को सुना जाए।
बैठक में जिले के वित्तीय और योजनाओं से जुड़े आंकड़े भी प्रस्तुत किए गए। जिले में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 1,99,102 खाते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 1,56,931 और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 3,71,058 लाभार्थी हैं। अटल पेंशन योजना में 79,419 लाभार्थी शामिल हैं। स्वयं सहायता समूहों को 4.41 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी गई और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 16 मामलों में 1.68 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई।
जिले का सीडी रेशियो 45.82% से घटकर 44.25% हुआ। प्रायोरिटी सेक्टर एडवांस में 1.36% और एमएसएमई में 5.90% वृद्धि दर्ज की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंघल सहित अन्य हितधारक भी उपस्थित थे।


