शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 03 अगस्त, 2024 को अपने विधानसभा क्षेत्र जुब्बल कोटखाई के प्रवास पर रहेंगे, यह जानकारी आज यहाँ सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि रोहित ठाकुर 03 अगस्त, 2024 को दोपहर 12 बजे मांदल में वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वह रोहटान में कियालु महाराज के शिव महापुराण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वह पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से मिलेंगे तथा उनकी समस्याओं को सुनेंगे।