राजकीय उत्कृष्ठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फागली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन (शिमला चैप्टर) और विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा शिमला के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता गुप्ता ने योग की महत्ता और भारत के वैश्विक योगदान पर प्रकाश डाला। विवेकानंद केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाया।
मंच संचालन अमरजीत कौर ने किया। इस अवसर पर इंडियन साइंस कांग्रेस के सदस्यों ने भी जीवन में योग की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थी, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।