सनरॉक प्ले स्कूल(SunRock Play School) गुम्मा कोटखाई में पितृ दिवस (Father’s Day) का आयोजन बड़े धूम धाम से किया गया। जिसमे प्ले स्कूल के नन्हे-नन्हे बच्चों, प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक व स्टाफ के समस्त सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पितृ दिवस का थीम(theme) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (Save Girl Child) रखा गया।
पितृ दिवस के लिये शिक्षिकाओं व समस्त स्टाफ ने खास तैयारियाँ की थी। पिताओं का स्वागत शिक्षिकाओं व बच्चों द्वारा आरती उतार कर बड़ी गर्मजोशी के साथ किया गया। बच्चों द्वारा अपने-अपने पिता को एक खास कार्ड (खुद बच्चों के द्वारा बनाया गया) अनपेक्षित (Surprise) उपहार स्वरुप प्रदान कर आश्चर्यचकित किया गया। बच्चों ने खूब मस्ती की और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
प्ले स्कूल की प्रिन्सिपल शैलजा अमरेईक व स्टाफ ने भी बच्चों के संग पितृ दिवस (Father’s Day) का आनंद लिया व समस्त पिताओं को इस अवसर पर बधाई व शुभकामनाये दी।
शैलजा अमरेईक, प्रधानाचार्या, ने बच्चों को इस दिवस को मनाये जाने के महत्त्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि सबसे पहले फादर्स डे 19 जून 1910 को मनाया गया था। पूरी दुनियां में जून माह का तीसरा रविवार फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है। फादर्स डे की शुरूआत अमेरिका के वाशिंगटन से हुई थी। हर पिता अपना सारा जीवन अपने बच्चों के खुशी के लिए समर्पित कर देते हैं।
इस अवसर पर नन्हे नन्हे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों व विशेष रूप से उपस्थित मेहमानों का खूब मनोरंजन किया व अपने-अपने पिताओं को उपहार भी दिए तथा पिताओं ने भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर खूब मस्ती की व इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया।
स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरैईक ने अपने संबोधन में सनरॉक प्ले स्कूल (SunRock Play School) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे योगदान से इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रहा है व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत है।
प्रधानाचार्य ने अभिभावकों व अन्य उपस्थित लोगों का धव्यवाद करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि यह प्ले स्कूल संबधित क्षेत्र के लोगों की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रत्यनशील है और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रयासरत है व यह भी जानकारी दी कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम इस नवोदित प्ले स्कूल द्वारा आयोजित किये जाते रहेंगे।
प्रधानाचार्या ने यह भी जानकारी दी कि सनरॉक प्ले स्कूल में प्री-नर्सरी, नर्सरी तथा के.जी. कक्षाओं के लिए 2024-25 के सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है तथा क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है।




